इवांजलिजम बोर्ड उद्धाटन मीटिंग 2024

परमेश्वर के अनुग्रह से आई.पी.सी. आश्रम चर्च में आई.पी.सी. दिल्ली स्टेट की इवांजलिजम बोर्ड उद्धाटन मीटिंग 20/6/2024 को  सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर इवांजलिजम बोर्ड डॉयरेक्टर पास्टर सुरेश करुवाटा के नेतृत्व में आश्रम क्षेत्र में प्रेयर वॉक किया गया। आई.पी.सी. दिल्ली स्टेट उपाध्यक्ष पास्टर के.वी. जोसेफ ने उद्घाटन व परमेश्वर के वचन से संबोधित किया व अपना बहुमूल्य समय हमारे साथ बिताया। इस भीषण गर्मी में भी अपनी बहुमूल्य उपस्थिति के द्वारा मीटिंग को आशीषित करने के लिए  बोर्ड के पूर्व डॉयरेक्टर पास्टर जोसफ जॉय सचिव  पास्टर संतोष T.C और अन्य सेवकगण पधारे| 

News Desk. IPC.DS.PB

 

- Advertisement -

- Advertisement -

Comments are closed.